आईये जानते है असुस किस देश की कंपनी है और असुस मोबाइल कंपनी की स्थापना किसने की थी. अगर आप Asus Company से सम्बंधित अन्य जानकारी भी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि यहाँ हमने इससे जुड़ी काफी सारी जानकारी देने की कोशिश की है.
Contents
असुस किस देश की कंपनी है
Asus ताइवान की कंपनी है. जो कंप्यूटर, फ़ोन और इलेक्ट्रॉनिक समान बनाती है इसके संस्थापक T.H. Tung, Wayne Hsieh, M.T. Liao व Ted Hsu है और ये ताइवान के व्यवसायी है इन्होंने इस कंपनी की स्थापना 2 अप्रैल 1989 को ताइवान से की थी. Asus कंपनी का मुख्यालय Beitou, Taipei, Taiwan में है इस कंपनी के सीईओ Samson Hu और S.Y. Hsu हैं.
कंपनी से जुड़े सवाल देखें
-
असुस कंपनी के फाउंडर कौन है?
इसके फाउंडर T.H. Tung, Wayne Hsieh, M.T. Liao व Ted Hsu है इन्होंने असुस कंपनी की शुरुआत 2 अप्रैल 1989 को ताइवान से की थी.
-
Asus कहाँ की कंपनी है?
असुस ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक व कंप्यूटर निर्माता कंपनी है.
-
असुस का हेडक्वार्टर कहाँ है?
Asus का हेडक्वार्टर ताइवान में है.
-
Asus के सीईओ कौन है?
असुस कंपनी के सीईओ Samson Hu और S.Y. Hsu हैं.
यह भी पढ़े: