All Cement Price List Today 43 & 53 Grade – आज सीमेंट का क्या रेट है 2024

आईये जानते है All Cement Price List Today की क्या है और 43 Grade व 53 Grade सीमेंट से जुड़ी कुछ अन्य खास बाते क्योंकि सीमेंट का घर बनाने में सबसे महत्वपूर्ण रोल होता है. वैसे तो मार्किट में काफी सारी सीमेंट कंपनी है लेकिन उनमें से कुछ कंपनी का नाम टॉप-10 कंपनियों में आता है जिसके बारे में आज यहाँ चर्चा करने जा रहे है.

मार्किट में लगभग सभी सीमेंट कंपनियों की ज्यदातर तीन ग्रेड की सीमेंट उपलब्ध है. जिसमें 33 Grade, 43 Grade और 53 Grade की सीमेंट होती है इसमें से 33 ग्रेड की सीमेंट को काफी कम इस्तेमाल किया जाता है. 43 ग्रेड की सीमेंट का यूज़ RCC और PPC में किया जाता है यानि घर बनाने में इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा 53 ग्रेड की सीमेंट उच्चतर स्तर के प्रोजेक्ट में इस्तेमाल किया जाता है जैसे:- ब्रीज या आरआरसी सड़क बनाने के लिए किया जाता है.

All Cement Price List Today

भारत में 53 Grade सीमेंट की कीमत लगभग 400 रुपए प्रति बैग है. यदि 33 व 43 की बात की जाये तो यह सीमेंट 53 ग्रेड से थोड़ी सस्ती होती है यदि इसमें से बेस्ट सीमेंट देखें तो 53 Grade Cement सबसे मजबूत होती है.

सीमेंट कंपनी नामप्रति बैग रेट
अल्ट्राटेक सीमेंट का भाव आज का420 रुपए
अंबुजा सीमेंट का भाव415 रुपए
एसीसी सीमेंट का भाव380 रुपए
बिरला सीमेंट का रेट420 रुपए
जेके लक्ष्मी सीमेंट का भाव450 रुपए
डालमिया सीमेंट का रेट440 रुपए
जेपी सीमेंट का रेट410 रुपए
श्री सीमेंट का भाव450 रुपए
बांगड़ सीमेंट का रेट330 रुपए
रामको सीमेंट प्राइस360 रुपए
प्रिया सीमेंट की कीमत340 रुपए
कोरोमंडल सीमेंट प्राइस380 रुपए

शायद आपको All Cement Price List Today से जुड़ी जानकारी मिल गई होगी और अब आपको यह भी पता चल गया होगा की सीमेंट कितने प्रकार की होती है व कौन सी सीमेंट घर बनाने के लिए सबसे बेस्ट होती है. यदि आप अन्य सीमेंट का रेट जानना चाहते है तो इसकी जानकारी निचे दी गई है.

READ  भव्य सीमेंट प्राइस लिस्ट | Bhavya Cement Price Today 2024

इसे भी देखें:-

Jindal TMT Saria Price Today

Iron Saria Rate Today

Leave a Comment