A2 hosting review in hindi कोई भी ब्लॉगर जब भी होस्टिंग खरीदता है तो उसके मन में बहुत सवाल होते है, जैसे यह होस्टिंग कैसी है इसमें कस्टमर सपोर्ट available है या नहीं इन सब सवालों के जबाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा.
और यह होस्टिंग खरीदनी चाहिए या नहीं इसकी की जानकारी आपको डिटेल में देंगे ताकि आप एक Best hosting company के साथ अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकें.
वैसे तो a2hosting एक अच्छी कंपनी मानी जाती है, क्योंकि इसमें आपको कस्टमर सपोर्ट भी अच्छा मिलता है तथा इसमें आपको सर्वर स्पीड भी अच्छी मिल जाती है.
इसका नाम बेस्ट कंपनियों में आता है, पहले इसका use ज्यादातर beginner ही करते थे क्योंकि इसके price भी affordable होते है.
लेकिन अब इसको बड़े बड़े ब्लॉगर भी use करते है क्योंकि की इसकी होस्टिंग एक अच्छी होस्टिंग में आती है, और आपकी वेबसाइट में कोई दिक्कत नहीं आती बिलकुल clean वर्क करती है.
A2 Hosting Review In Hindi
अगर इसके Uptime की बात करें तो इसमें आपको 99.9% का अपटाइम देखने को मिल जाता है, और यहाँ आपको free migration support भी मिल जाती है, जो की आपको हर कंपनी provide नहीं करवाती है.
यह आपको एक बेस्ट speed और optimization प्रदान करती है, जो अन्य कंपनियों से कभी बेहतर है. आप इस होस्टिंग कंपनी के साथ जा सकते है.
इसमें आपको लगभग सभी प्लान देखने को मिल जायेंगे जो की एक beginner के लिए भी अच्छे होते है और एक pro blogger के लिए भी बहुत अच्छे होते है.
यहाँ आपको shared hosting, wordpress hosting, vps server और dedicated server इन सभी में अलग अलग प्लान्स मिल जायेंगे.

होस्टिंग और सर्वर प्लान की जानकारी आपको इस इमेज में देख सकते है, अब धीरे धीरे बहुत से ब्लॉगर और वेबसाइट ओनर a2hosting के साथ आ रहा है.
ये भी देखें:-