मूवी डाउनलोड करने के लिए लोग इन्टरनेट पर 4movierulz जैसी पायरेटेड फिल्म डाउनलोड करवाने वाली साईट ढूंढ़ते रहते है तो आज आपको इसकी सचाई बताएँगे साथ ही यहाँ पर कुछ पॉपुलर बेस्ट ऑनलाइन मूवी देखने की वेबसाइट भी बताएँगे जिसके जरिये कोई भी मूवी अपने कंप्यूटर या मोबाइल में बिना डाउनलोड किये भी देख सकते है. जहाँ पर हजारों मूवी देखने के लिए मिलती है और हर दिन कोई न कोई नई मूवी इन वेबसाइटों पर आती रहती है.
क्या जरुरत है जब आपको बिना डाउनलोड किये भी एक अच्छी क्वालिटी की मूवी देखने के लिए मिल जाती है तो इन पर Full HD Movies ऑनलाइन देख सकते है जिनकी जानकारी आपको आगे देने वाले है. और इसी के साथ आपको 4movierulz VPN से जुड़ी जानकारी भी देंगे ताकि आपको इस साईट को यूज़ करने से पहले इस प्रकार की जानकारी होनी चाहिए.
अब लोग जब भी घर या ऑफिस में बैठे होते है तो वे विडियो या फिल्म देखना काफी पसंद करते है और कई बार उनको जो मूवी देखनी होती है वह नहीं मिलती है. क्योंकि वे सही प्लेटफार्म या वेबसाइट पर नहीं देखते है तो फिर वे लोग 4movierulz Movie Downloading Site का यूज़ करते है और फिल्म डाउनलोड कर लेते है लेकिन आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है.
Contents
4movierulz
बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको 4movierulz के बारे में सही जानकारी नहीं पता लेकिन में आपको बता दूँ की ये एक Illegal मूवी डाउनलोड करवाने वाली साईट है जो डायरेक्ट बिना फिल्म ओनर के उसे लीक करती है और उसका डाउनलोड लिंक भी प्रदान करती है. आपको इस तरह की पायरेसी करने वाली Movie Downloading Website से दूर रहना चाहिए और कोई भी फिल्म देखने के लिए एक सही प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिए.
ये साईट Illegal होने के कई कारण है जिसमे से पहला कारण यह है की ये मूवी को लीक करते है जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान होता है. 4movierulz जैसी और भी काफी सारी साइटें है जो अलग अलग नाम से चलाई जा रही है. परन्तु आपको किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल न करके एक लीगल साईट का इस्तेमाल करना है ताकि आपको भी कोई परेशानी न हो.
MovieRulz के कुछ दुसरे एक्सटेंशन भी हो सकते है जिसे टेबल में देख सकते है. ऐसा तब होता है जब इनकी एक वेबसाइट बैन कर दी जाती है तो ये उसी नाम से दुसरे डोमेन एक्सटेंशन का यूज़ करके एक नया वेबसाइट शुरू कर लेते है जो इस प्रकार हो सकते है तो आपको इनसे भी दूर रहना है.
4movierulz Alternative
4movierulz.ac | 4movierulz.vpn |
4movierulz ds | 4movierulz.com |
4movierulz fit | 4movierulz.gg |
4movierulz red | 4movierulz tv |
4movierulz.in | 4movierulz max |
4movierulz से मूवी कैसे डाउनलोड करे
इस तरह की साईट से मूवी डाउनलोड करने के लिए लोग डायरेक्ट इनकी साईट पर जाते है जहाँ पर काफी Movies Download करने के लिए मिल जाती है. परन्तु आपको कभी भी मूवी डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर नहीं जाना है जैसा की आपको पहले बताया गया है की ये एक Illegal फिल्म डाउनलोडिंग साईट है. यदि आपको मूवी देखना है आगे आपको कुछ बेस्ट साईट की जानकारी दी जा रही है इनका यूज़ करे जोई लीगल भी है.
Movies देखने की बेस्ट साईट
अगर आप ऑनलाइन मूवी देखना चाहते है और वो भी Full HD Quality की Movie तो आप HotStar या Amazon Prime Video का इस्तेमाल कर सकते है यहाँ आपको काफी सारी मूवी देखने के लिए मिल जाती है इसके साथ यहाँ Web Series और TV Serial भी देख सकते है. इनकी मोबाइल ऐप भी है जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
इसी तरह Zee5 भी एक अच्छा ऑनलाइन मूवी देखने का साईट और मोबाइल ऐप है जिसमे कोई भी नई रिलीज़ मूवी भी देख सकते है इसके अलावा NetFlix भी काफी अच्छा प्लेटफार्म है इसमें विदेशी फिल्म भी देख सकते है क्योंकि ये प्लेटफार्म दुनिया के कई देशों में चलता है.
उमीद करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपको पता चल गया है की 4movierulz का इस्तेमाल किये बिना भी किस साईट या ऐप का यूज़ करके किसी भी मूवी को आसानी से कैसे देखा जा सकता है इसकी पूरी जानकारी दी है और में आपको एक बार फिर से परामर्श देता हूँ की आप किसी भी पायरेसी करने वाली Movies Downloading साईट का यूज़ ना करे ऐसा करना और करवाना दोनों ही भारतीय कानून के तहत दण्डनीय अपराध है. और हम किसी भी गैर क़ानूनी तरीके से चल रही वेबसाइटों का समर्थन नहीं करते है ऐसी साईटों से हमेशा दूर रहे और मूवी देखने का सही रास्ता चुनें.
इसे भी पढ़े: